आंखों की नियमित जांच अवश्य करवानी चाहिए : काम्बोज
हिसार, 13 दिसंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस अस्पताल में सेंटर फॉर साइट (सर्वेश हॉस्पिटल) द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर काम्बोज ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो बी.आर. काम्बोज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रूटीन में अपनी आंखों की जांच अवश्य करवानी चाहिए। आंखों की जांच करवाने से व्यक्ति को नज़र और नेत्र रोग की जानकारी मिलती है। आंखों की जांच दृष्टि को मजबूत रखने के लिए बहुत जरूरी है। आंखों में विभिन्न प्रकार के रोग हो जाते हैं जिनमें आंख का लाल होना, आंख से पानी आना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद तथा काला मोतियाबिंद आदि शामिल हैं। विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इनमें अपनी आंखों की जांच एवं उपचार करवा सकें। मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से आंखों पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासिज लगाते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं, उन्हें प्लेन ग्लास वाला चश्मा अवश्य लगाना चाहिए। छात्र कल्याण निदेशक डॉ एम.एल. खीचड ने बताया कि यह नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप हकृवि के कैंपस हस्पताल व सेंटर फॉर साइट (सर्वेश हॉस्पिटल) द्वारा सयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। सेंटर फॉर साइट के प्रबंधक विजय मजोका ने बताया कि समय पर नेत्र जांच करवाना जरूरी है।