मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीरकपुर में 23 कालोनियों की रजिस्ट्रियां बंद

12:23 PM Sep 03, 2021 IST

जीरकपुर, 2 सितंबर (निस)

Advertisement

जीरकपुर में 23 ऐसी कॉलोनियाें की रजिस्ट्री पूर्ण तौर पर बंद की गई है। हैरानी की बात यह है कि नगर परिषद अधिकारी इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनके द्वारा 23 कॉलोनियों की लिस्ट नायब तहसीलदार को भेजी जा चुकी है। जिसमें कॉलोनियों की रजिस्टरी बंद करने के लिए लिखा गया है। वहीं नायब तहसीलदार का कहना है कि नगर काउंसिल जीरकपुर के अधिकारियों ने उन्हें कोई लिस्ट नहीं भेजी है। जिसके आधार पर वह इनकी रजिस्ट्रियां बंद कर सकें।

सूत्रों से मिली जापकारी के अनुसार जिन कालोनियों की रजिस्ट्रियां बंद की गई हैं उनमें राधे एनक्लेव (किशनपुरा), रॉयल सिटी (सिंघपुरा), एल.आर.सी होम्स (किशनपुरा), भांबरी एनक्लेव (गाजीपुर), रविंदरा एनक्लेव (बलटाना), फ्रेंड्स एनक्लेव (पीरमुछल्ला), श्री श्याम रेजिडेंसी (पीरमुछल्ला), खुशहाल एनक्लेव एक्सटेंशन (पभात), एमएस शुभ डेवेलपर्स एंड रॉयल डेवेलपर्स (किशनपुरा), हाईवे होम्स (गाजीपुर), माउंट कैलाश -I, माउंट कैलाश-II(गाजीपुर), कृष्णा एनक्लेव (गाजीपुर), स्वास्तिक विहार (पभात), क्रिस्टल होम्स (गाजीपुर), वी. सिटी (पभात), मैट्रो टाउन (पीर मुछल्ला), बरकत होम्स (नाभा साहिब), कैपिटल शॉपिंग कॉम्पलेक्स (पभात), ग्रीन एनक्लेव (गाजीपुर), जरनैल एनक्लेव (पभात), शंकर सिटी (पभात) औा रविंदरा एनक्लेव (बलटाना) शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कालोनियोंजीरकपुररजिस्ट्रियां