मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीरकपुर उप-तहसील में रजिस्ट्रेशन का काम ठप

06:54 AM Jun 11, 2025 IST
जीरकपुर सब-तहसील में मंगलवार को बिजली ठप होने से परेशान लोग। -हप्र

जीरकपुर, 10 जून (हप्र)
जीरकपुर सब तहसील में मंगलवार को अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद भीषण गर्मी में 4 घंटे बिजली गुल रहने से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ठप रही, जिसके कारण 100 से अधिक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह समस्या शाम को बिजली बहाल होने तक बनी रही। जानकारी के मुताबिक बिजली गुल रहने से लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदना पड़ा, क्योंकि जीरकपुर तहसील कार्यालय में पीने के पानी के लिए कोई वाटर कूलर नहीं लगाया गया है। इसके अलावा सब तहसील के शौचालयों में सफाई न होने से महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे बिजली गुल हो गई, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन का काम भी ठप रहा। 100 से अधिक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जो रजिस्ट्रेशन संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए सब तहसील में आए थे। रजिस्ट्री के काम को आसान और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जीरकपुर सब तहसील में तीन काउंटर बनाए गए हैं और दो ज्वाइंट सब इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार वे सुबह से ही काम पर मौजूद थे, लेकिन बिजली न होने के कारण रजिस्ट्री का काम ठप रहा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जीरकपुर सब तहसील में पिछले कुछ समय में रजिस्ट्री की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और अधिकारी इस प्रक्रिया को और अधिक सुचारू और कुशल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बिजली बहाल होते ही रजिस्ट्री का काम शुरू कर दिया गया है, शाम करीब 4 .15 बजे बिजली बहाल होने पर रजिस्ट्री शुरू की गई।

Advertisement

Advertisement