अधिग्रहण रद्द करने को लेकर कै. अजय यादव ने पीएम, सीएम को लिखा पत्र
गुरुग्राम 2 जुलाई (निस)
मानेसर, गुरुग्राम के तीन गांवों की 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को रद्द करने को लेकर कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि गुुरुग्राम के तीन गांवों कासन, सहरावन, कुकडौला गांव की 1810 एकड़ जमीन को एचएसआईआईडीसी द्वारा सेक्शन 4 और सेक्शन 6 द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसको लेकर जमीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी व स्थानीय निवासी काफी दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि वे अधिग्रहण का विरोध इसलिए कर रहे हैं कि 1810 एकड़ जमीन को एचएसआईआईडीसी द्वारा सेक्शन 4 और सेक्शन 6 द्वारा पुराने एक्ट 1894 के तहत अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके अलावा एचएसआईआईडीसी द्वारा नोटिस जारी किया गया है और अब अवार्ड की तैयारी है। जबकि किसान अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नही देना चाहते हैं।