मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

परिजनों को मुआवजे की याचिका पर विचार से इनकार

06:10 AM Sep 09, 2021 IST

नयी दिल्ली, 8 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि अदालतें यह मानकर नहीं चल सकतीं कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 से हुई सभी मौतें लापरवाही के कारण हुईं। न्यायालय ने मृतकों के परिजन को चिकित्सकीय लापरवाही मानकर मुआवजे का अनुरोध करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए यह टिप्पणी की। न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने याचिकाकर्ता दीपक राज सिंह से कहा कि वह अपने सुझावों के साथ सक्षम प्राधिकारियों के पास जाएं।

पीठ ने कहा, ‘यह मानना कि कोविड-19 से हर मौत लापरवाही के कारण हुई, बहुत ज्यादा है। दूसरी लहर का पूरे देश में ऐसा प्रभाव पड़ा कि यह नहीं माना जा सकता कि सभी मौतें लापरवाही के कारण हुईं। अदालतें यह मानकर नहीं चल सकतीं कि कोविड से हुई सभी मौतें चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुईं, जैसा आपकी याचिका मानती है।’

Advertisement

शीर्ष अदालत ने 30 जून के एक हालिया फैसले का हवाला दिया, जिसमें उसने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को अनुग्रह सहायता राशि के लिए छह सप्ताह के भीतर उचित दिशा-निर्देशों की अनुशंसा का निर्देश दिया था। इसने कहा, ‘उस फैसले में अदालत ने मानवता के संबंध में अपना दृष्टिकोण रखा था न कि लापरवाही के कारण। सरकार को अब भी इस संबंध में एक नीति लानी है। यदि आपके पास उस नीति के कार्यान्वयन के संबंध में कोई सुझाव है, तो आप सक्षम प्राधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।’

कोरोना के 37875 नये मरीज, 369 की मौत

देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 37875 नये मामले सामने आये, जबकि 369 संक्रमितों की मौत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या कम होकर 3,91,256 रह गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1608 की कमी दर्ज की गयी। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.48 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को कोरोना का पता लगाने के लिए 17,53,745 टेस्ट किए गये। संक्रमण की दैनिक दर 2.16 फीसदी दर्ज की गयी।

Advertisement
Tags :
इनकारपरिजनोंमुआवजेयाचिकाविचार