मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दोबारा नौकरी पर रखनेे से इनकार, धरना जारी

06:47 AM Sep 04, 2021 IST

अम्बाला शहर (हप्र) :

Advertisement

जनस्वास्थ्य विभाग से निकाले गए सभी टयूबवेल आपरेटरों को बहाल करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने को आज 10वां दिन हो गया है। वहीं अधिकारी ने बात करने गई यूनियन को निकाले गए आपरेटरों को वापस नौकरी पर रखने से साफ इंकार कर दिया है। आज धरने पर नौकरी से निकाले गए टयूबवेल आपरेटरों ने भानोखेड़ी के सरपवंच सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में धरना दिया। इसी बीच आज हरियाणा गर्व पी डब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आपात बैठक यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान अशोक वर्मा ने की। बैठक में बताया गया कि प्रधान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल एक्सईएन पब्लिक हेल्थ से मिला। उन्होंने एक सरकारी पत्र का हवाला देकर कहा कि पत्र में साफ लिखा गया है कि कच्चे कर्मचारी को हटा कर कच्चा कर्मचारी नहीं रख सकते, सरकार के आदेश की अहवेलना की जा रही है। प्रधान ने बताया कि सोमवार को दोबारा से बैठक जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
इनकारदोबारानौकरीरखनेे