दोबारा नौकरी पर रखनेे से इनकार, धरना जारी
अम्बाला शहर (हप्र) :
जनस्वास्थ्य विभाग से निकाले गए सभी टयूबवेल आपरेटरों को बहाल करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने को आज 10वां दिन हो गया है। वहीं अधिकारी ने बात करने गई यूनियन को निकाले गए आपरेटरों को वापस नौकरी पर रखने से साफ इंकार कर दिया है। आज धरने पर नौकरी से निकाले गए टयूबवेल आपरेटरों ने भानोखेड़ी के सरपवंच सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में धरना दिया। इसी बीच आज हरियाणा गर्व पी डब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आपात बैठक यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान अशोक वर्मा ने की। बैठक में बताया गया कि प्रधान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल एक्सईएन पब्लिक हेल्थ से मिला। उन्होंने एक सरकारी पत्र का हवाला देकर कहा कि पत्र में साफ लिखा गया है कि कच्चे कर्मचारी को हटा कर कच्चा कर्मचारी नहीं रख सकते, सरकार के आदेश की अहवेलना की जा रही है। प्रधान ने बताया कि सोमवार को दोबारा से बैठक जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।