मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

10वीं कक्षा में 92.2 प्रतिशत अंक लेकर रेधिमा रही स्कूल में अव्वल

10:28 AM May 13, 2024 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी, स्कूल स्टाफ एवं प्रबंधकों के साथ। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 12 मई (हप्र)
न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 10वीं कक्षा के परिणामों में विद्यालय की छात्र रेधिमा ने सर्वाधिक 92-2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया।
जबकि नंदिनी 90 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा राशि सिंह 89-8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन घनश्याम शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा में कुल 58 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें रेधिमा ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला, नंदिनी ने 90 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा राशि सिंह ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि प्राची ने 89.4, सांची सिंह ने 87.8, गगनदीप कौर ने 85.4, दिशा ने 85.2, अदीति व मुस्कान ने 85, मोहित ने 84.6, राधिका कपूर ने 84.2, हर्षित कुमार ने 83.6, शिवम ने 83.6, शिवानी ने 83.4, वरखा ने 83, छवि ने 82.6, रोहित ने 82.4, अशमीर कौर ने 82.2, विवेक रॉय ने 81.6, निशा ने 80.6, तरनप्रीत सिंह ने 79.4, कुलविन्द्र ने 78.6, अरमान ने 78.4, प्रीति ने 78, रणजोत कौर ने 77.8, भारती ने 77.4, आलेख ने 77.2, डिम्पल ने 77.2, अनन्या भारती ने 77, आर्यन ने 76, पूर्णिमा ने 75.8 तथा हर्षदीप सिंह ने 75.2 प्रतिशत अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने बताया कि स्कूल के 32 बच्चों ने मेरिट हासिल की। रेधिमा ने विज्ञान विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नंदिनी ने गणित व फिजिकल एजुकेशन में 98 प्रतिशत, सांची ने विज्ञान विषय में 96, प्राची ने गणित में 95, राशि सिंह ने गणित में 95, रेधिमा ने पंजाबी में 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए। प्रिंसिपल कमलेश सिक्का, मोनिका शर्मा व विश्वास शर्मा ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement