For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा, स्वास्थ्य, और नि:स्वार्थ सहायता में अग्रणी : अर्जुन चौटाला

07:57 AM Jan 24, 2025 IST
रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा  स्वास्थ्य  और नि स्वार्थ सहायता में अग्रणी   अर्जुन चौटाला
सिरसा में समारोह के मुख्यातिथि विधायक अर्जुन चौटाला का स्वागत करते जेसीडी संस्थान के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 23 जनवरी (हप्र)
जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ, सिरसा में स्थित शिक्षण महाविद्यालय के सभागार कक्ष में जिला रेडक्रॉस सोसायटी व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा के दिशा निर्देशानुसार पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में द्वितीय दिवस को विद्यापीठ के अध्यक्ष एवं रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने की।
सर हैनरी ड्यूनाट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एक मानवतावादी संगठन है जो स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता का सिद्धांत लेकर आगे बढ़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को रेडक्रॉस के साथ जुड़कर मानवतावादी कार्यों को नि:स्वार्थ सेवा-भावना से
करने के लिए प्रेरित किया और अवगत करवाया कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है। विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि हमें नि:स्वार्थ एवं परोपकार के भाव के साथ स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता के संदेश के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस शिविर में सिरसा जिले के 12 महाविद्यालयों के 80 से अधिक एनएसएस कार्यकर्ता और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यापीठ के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापक, जिला रेडक्राॅस सोसायटी के कुलसचिव लालबहादुर बैनीवाल, जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, शिविर प्रभारी डॉ. कंवलजीत कौर, विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement