हिमाचल में 6 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र होगी शुरू
शिमला, 1 अगस्त (हप्र)
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश शिक्षा विभाग में जल्द ही 6 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि आपदा के चलते राज्य के प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग में इस भर्ती प्रक्रिया में विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि एनटीटी शिक्षकों की भर्ती का मसौदा जल्द ही कैबिनेट के समक्ष जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मलने के बाद एनटीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी। रोहित ठाकुर आज शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में भारी बारिश, बाढ़ और बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी। कोविड काल में भी इस तरह की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपलों की प्रमोशन को लेकर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।