मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जेल विभाग में भर्ती की प्रक्रिया तेज

06:13 AM Sep 06, 2024 IST

चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 4-2024 के तहत ग्रुप-56 व 57 के अंतर्गत जेल विभाग में पुरुष व महिला सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट व जेल वार्डन, कंपनी कमांडर व प्लाटून कमांडर के पदों के लिए शार्ट लिस्टेड अभ्यार्थियों का पीएमटी (शारीरिक मापदंड टेस्ट) व पीएसटी (शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट) शुरू कर दिया है।
पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दोनों टेस्ट लिए जा रहे हैं। आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिन उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट किया है, उनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने कार्यक्रम व शेड्यूल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे।

Advertisement

Advertisement