मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस विभाग में खिलाड़ियों के लिए निकली 447 पदों पर भर्ती

08:45 AM Mar 10, 2024 IST

चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 11 हजार ग्रुप-डी पदों की नियुक्ति के बाद अब हरियाणा पुलिस में खेल कोटे के 447 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आयोग ने भर्ती शेड्यूल जारी कर दिया है।
खेल कोटे के 447 पदों पर पहली अप्रैल से आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। खेल कोटे के साथ घुड़सवार पुलिस दस्ते में भी 66 पुरुष सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। आयोग की ओर से संयुक्त पात्रता परीक्षा पास की अनिवार्यता की गई है। आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक खेल कोटे के तहत विभिन्न विभागों की भर्ती में आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (ओएसपी) तथा एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ईएसपी) आवेदन कर सकेंगे।
घुड़सवार पुलिस बल में पुरुष सिपाहियों के पदों की भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 26, अनुसूचित जाति के लिए 11, पिछड़ा वर्ग-ए के लिए आठ, पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पांच और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पांच तथा पूर्व सैनिकों के लिए 11 पद आरक्षित किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement