रोहतक में बिल बांटने की आड़ में वसूली, नगर िनगम के ज्वाइंट कमिश्नर करेंगे जांच
07:59 AM Jul 08, 2025 IST
रोहतक, 7 जुलाई (हप्र)
नगर निगम रोहतक द्वारा नियुक्त एक निजी कंपनी के कर्मचारियों पर प्रॉपर्टी बिल बांटने की आड़ में अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। गांधी कैंप मार्केट के व्यापारियों ने दो कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़कर नगर निगम कमिश्नर के समक्ष पेश किया, जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आ गया है।
व्यापार मंडल के प्रधान गुलशन निझावन ने बताया कि आरोपी कर्मचारी दुकानदारों को यह कहकर धमका रहे थे कि यदि घर में सामान मिला तो उसकी फोटो खींचकर निगम अधिकारियों को भेज दी जाएगी। इसी डर का फायदा उठाकर मोहित और हरीश नामक व्यापारियों से जबरन पैसे लिए गए। जब व्यापार मंडल को इसकी सूचना मिली तो दोनों कर्मचारियों को मौके पर पकड़ा गया।
व्यापारियों की कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग
व्यापारियों का कहना है कि कर्मचारियों ने कैमरे के सामने पैसे लेने की बात भी स्वीकार की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर ने तुरंत ज्वाइंट कमिश्नर को जांच सौंप दी है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। व्यापार मंडल ने हरियाणा सरकार और नगर निगम से मांग की है कि ऐसी संदिग्ध कंपनियों को तुरंत सेवा से हटाकर ब्लैकलिस्ट किया जाए, ताकि भविष्य में आम जनता के साथ ठगी न हो और सरकारी प्रतिष्ठा को ठेस न पहुंचे।
Advertisement
Advertisement