प्री लोक अदालत में 838 केसों का निपटारा करके 14 लाख की रिकवरी
07:45 AM Dec 08, 2023 IST
Advertisement
अम्बाला शहर, 7 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में आज एडीआर सेंटर अम्बाला शहर में प्री लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सभी बैंक, फाइंनाशियल इंस्टीट्यूशन तथा सरकारी बैंकों के केस रखे गए। कुल 838 केस रखे गए, जिसमें से 14 लाख से ज्यादा राशि की रिकवरी की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने बताया कि हालसा के आदेशानुसार 9 दिसंबर को जिला न्यायालय अम्बाला व सब डिवीजन कोर्ट नारायणगढ़ में एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत के दृष्टिगत 7 बैचों का आयोजन किया गया हैं। इसमें दीवानी मुकद्दमें, पारिवारिक मामलों से उत्पन्न मुकद्दमे, बैंक रिकवरी के मुकद्दमे, चैक बाउंस के केस, फौजदारी के मुकद्दमे इत्यादि रखे जाएंगे।
Advertisement
Advertisement