मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फाइनेंस कंपनी का रिकवरी कर्मचारी नकदी लेकर फरार, एसपी के आदेश पर केस दर्ज

06:07 AM Mar 26, 2025 IST

रेवाड़ी, 25 मार्च (हप्र)
महिलाओं को स्वरोजगार के लिए लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी का एक रिकवरी कर्मचारी खाताधारकों की हजारों रुपये राशि और कंपनी का टैब लेकर फरार हो गया। शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया। अब एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इंडसइंड बैंक की सहायक भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन कंपनी की रेवाड़ी शाखा के प्रबंधक मुनेश राणा ने एसपी को प्रेषित पत्र में बताया कि उसकी कंपनी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए लोन मुहैया कराती है। कंपनी का एक एक कर्मचारी भिवानी के कासनी कलां निवासी सुमित कुमार काफी समय से कार्य कर रहा था।
वह लोगों को पैसे देने व रिकवरी करने का कार्य करता था। राणा ने आरोप लगाया कि वह गत वर्ष दिसंबर माह तक सदस्यों से वसूली गई लगभग 93 हजार रुपये की राशि कंपनी में जमा कराने की बजाय खुद हड़प कर गया। वह कंपनी का टैब व दो बायोमैट्रिक स्कैनर लेकर फरार हो गया। 7 दिसंबर 2024 को उसके अचानक कंपनी छोडक़र चले जाने के बाद में बातचीत की, तो राशि हड़पने का पता चला।
राणा ने एसपी को लिखे पत्र में बताया कि सुमित के कंपनी से गायब होने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस को 18 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया। एसपी ने उसकी शिकायत को मॉडल टाउन थाने कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन का केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।

Advertisement

Advertisement