मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहाड़ों पर उमड़ी पर्यटकों की रिकार्ड भीड़

07:43 AM Dec 27, 2023 IST
शिमला में मंगलवार को विंटर कार्निवाल के दौरान पर्यटक माल रोड पर डांस का लुत्फ उठाते हुए। -ललित कुमार

ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 26 दिसंबर
हिमाचल का पर्यटन उद्योग आपदा के खौफ से उभर गया है। क्रिसमस के मौके पर प्रदेश की वादियों में उमड़ी पर्यटकों की अब तक की सबसे अधिक भीड़ और नए साल के पहले सप्ताह तक राज्य के अधिकांश होटलों, बसों तथा रेलगाड़ियों के अभी से बुक हो जाने से साफ़ है कि पर्यटकों की पहाड़ों के मामले में अभी भी पहली पसंद हिमाचल ही है। यही नहीं पहाड़ों की रानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली के फोरलेन सड़कों से जुड़ने के चलते अब इन पर्यटक स्थलों तक पहुंचना आसान हुआ है और पर्यटक अब इन स्थलों पर कम समय व आसानी से पहुंच पा रहे हैं।
पर्यटकों के मन मस्तिष्क पर हिमाचल की सुंदर वादियां किस कदर हावी हैं, इस बात का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि क्रिसमस के मौके पर तीन दिन में ही 63000 वाहन हिमाचल पहुंचे। इनमें से 45000 वाहन शिमला जबकि 18000 वाहन मनाली पहुंचे। यही नहीं, धर्मशाला में 3000 जबकि चम्बा की वादियों में 2500 पर्यटक वाहन इस दौरान पहुंचे। कालका से आने वाली तमाम रेलगाड़ियां 5 जनवरी तक फुल हैं। इनमें हॉलिडे स्पेशल रेलगाड़ियां भी शामिल हैं। पर्यटन विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कश्यप के अनुसार निगम के तमाम होटल नए साल के लिए अभी से बुक हो गए हैं।
नए साल का स्वागत बर्फबारी से
हिमालय क्षेत्र में 29 दिसंबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल की वादियां इस बार नए साल का स्वागत बर्फबारी से करेंगी, यह तय हो गया है। ऐसे में राज्य में पर्यटकों की आमद और अधिक बढ़ने की पूरी संभावना है। प्रशासन ने भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए अभी से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ हटाने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है।

Advertisement

विंटर कार्निवाल में उमड़ रही रिकॉर्ड भीड़

शिमला में 31 दिसंबर तक चल रहे विंटर कार्निवाल में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते रिज मैदान पर प्रशासन को एंट्री और एग्जिट पॉइंट अलग अलग करने पड़े हैं।

ट्रैफिक जाम ने किया बेहाल

पहाड़ भले ही पर्यटकों से गुलजार हैं लेकिन भारी संख्या में अपने वाहनों के साथ पहुंचे इन पर्यटकों ने पहाड़ों पर ट्रैफिक जाम को बढ़ा दिया है। पर्यटन नगरी शिमला में स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी अपना अधिकांश समय सड़कों पर बिताना पड़ रहा है। मनाली में भी पर्यटकों को 4 से 6 घंटे तक ट्रैफिक जाम में बिताने पड़ रहे हैं।

Advertisement

मनाली में महानाटी से रूबरू हुए सैलानी

चंबा/मनाली (निस) : हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में पर्यटकों की बर्फ के फाहों के साथ व्हाइट क्रिसमस मनाने की आस तो पूरी नहीं हो सकी, लेकिन अब नव वर्ष का आगाज बर्फबारी से होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 व 31 दिसंबर को ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है। इस बीच, विंटर कार्निवाल के लिए मनाली के मालरोड पर महानाटी के लिए लेफ्ट बैंक के 94 महिला मंडलों ने रिहर्सल की। इस दौरान पर्यटक इस पारंपरिक नृत्‍य से रूबरू हुए। पांच दिन तक चलने वाले मनाली कार्निवाल का शुभारंभ 2 जनवरी को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। मनाली के विधायक भुनेश्वर गौड़ ने कहा कि कार्निवाल का मुख्य आकर्षण 2 जनवरी होने वाली महानाटी रहेगी।

न्यू ईयर के लिए विशेष प्रबंध

सोलन (निस) : हिमाचल की मनोरम वादियों में न्यू ईयर को यादगार बनाने के लिए यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। सोलन जिला में इस बार न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न को यादगार बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों व नेशनल हाईवे पर होटलों को विशेष रूप से सजाया गया है। होटल व्यवसायियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए स्पेशल पैकेज जारी किए हैं। इस बीच, एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने बताया कि न्यू ईयर को लेकर सोलन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। नेशनल हाईवे पेट्रोल व स्पेशल ट्रैफिक ड्राइव शुरू कर दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को गाइड भी कर रही है। इसके लिए परवाणू से शालाघाट, चायल व कसौली में सुरक्षा के दृष्टिगत 100 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

Advertisement