मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीलोखेड़ी में करवाये गये रिकॉर्ड तोड़ कार्य : धर्मपाल गोन्दर

08:10 AM Sep 04, 2024 IST

नीलोखेड़ी, 3 सितंबर (निस)
विधायक एवं वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल गोन्दर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्रवाद और स्वार्थ से ऊपर उठकर समान विकास कार्य करवाए हैं। मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर नीलोखेड़ी में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाये गये हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने पूरे विधानसभास क्षेत्र को परिवार के समान समझा और प्रत्येक व्यक्ति अथवा परिवार के सुख-दुख में साथ खड़े होने की कोशिश की है। यही कारण है कि जनता का उन्हें अपार प्यार और सहयोग मिला है। वह आज गांव पतनपुरी में ग्रामीणों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए नीलोखेड़ी को उपमंडल बनाया गया। क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांवों के लिए जाम्बा में बड़ी आईटीआई को पास करवाया गया तथा कलसी, नडाना और सौंकड़ा गांव के स्कूलों को अपग्रेड करवाया गया, निसिंग और निगदू के स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया, निगदू क्षेत्र राजकीय कॉलेज, बिजली बोर्ड का उपमंडल कार्यालय, मुख्य सड़क, बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि हलके में 40 से ज्यादा जर्जर सड़कों का निर्माण पूरा करवाया गया, बीडीपीओ कार्यालय करनाल से निसिंग में शिफ्ट करवाना, निसिंग में ही जनस्वास्थ्य विभाग का उपमंडल भी खुलवाया गया, नगरपालिकाओं में सात कॉलोनियों को अधिकृत करवाया गया, तरावड़ी की पांच कॉलोनियों के लिए रेलवे लाइन के नीचे से सीवरेज बिछाने,जोहड़ का सौन्दर्यीकरण करने और मॉडल स्कूल में भवन निर्माण करवाने का कार्य प्रमुख रहा।

Advertisement

Advertisement