मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘मोदी के नेतृत्व में 10 साल में हुये रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य’

10:36 AM Jun 18, 2024 IST
जगाधरी में सोमवार को आयोजित खुले दरबार में लोगों की परेशानियां सुनते कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 17 जून (निस)
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को अपने कार्यालय पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और ज्यादातर का मौके पर ही निदान किया। अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर उन्होंने फोन पर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। खुले दरबार में अधिकतर लोगों ने बिजली, पानी,जमीन, पेंशन, फैमिली आईडी और पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं रखी। इस अवसर पर मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा के भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसा नेता मिला है जो निरंतर लोगों की भलाई के लिए प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं तथा पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि एक सशक्त नेता के रूप में उभरी है। मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सच्चे हितैषी हैं, जिन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालते ही पहला कार्य किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में डाली। कृषि मंत्री ने कहा कि वो राजनीति में सेवा करने के उद्देश्य से आए हैं। यह सेवा भाव निरंतर जारी रहेगा। उनका मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करवाकर उन्हें सहूलियत देना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement