For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नाथपा में रक्तदान शिविर में रिकार्ड रक्तदान

07:56 AM Feb 07, 2024 IST
नाथपा में रक्तदान शिविर में रिकार्ड रक्तदान
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस) : आज नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (1500 मेगावट) झाकड़ी में आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम की देखरेख में परियोजना अस्पताल झाकड़ी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 322 लोगों ने रिकार्ड रक्तदान कर इस परियोजना द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज की,परियोजना ने इतनी भारी संख्या में लोगों से रक्तदान करवाकर अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ा है। सुबह 9 बजे से सांय तीन बजे तक चले इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि रक्तदान किसी का जीवन ही नहीं बचाता अपितु रक्तदानी को आत्मिक संतुष्टि भी प्रदान करता है,जरूरत के समय में एक रक्त की बूंद एक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए एक वरदान साबित होती है। कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि एसजेवीएनएल की नवनियुक्त पहली महिला अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक गीता कपूर के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशों में आयोजित इस रक्तदान शिविर का मकसद ज्यादा से ज्यादा रक्त इकट्ठा कर जरूरतमंदों की मदद करना है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रूपेश पारपे, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्रीमती ईशा नेगी एवं अन्य विभागाध्यक्ष सादर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement