For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर अंतिम चरण में िरकार्ड 69% वोटिंग

07:35 AM Oct 02, 2024 IST
जम्मू कश्मीर अंतिम चरण में िरकार्ड 69  वोटिंग
बांदीपोरा की गुरेज घाटी के एक मतदान केंद्र पर मंगलवार को अपनी बारी की प्रतीक्षा करते मतदाता। -प्रेट्र
Advertisement

जम्मू/श्रीनगर (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार को लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू होने के साथ मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिखीं। गौर हो कि पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतगणना आठ अक्तूबर को होगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मंगलवार को उधमपुर जिले में 72.91 प्रतिशत मतदान हुआ। सांबा में सबसे अधिक 73.45% मतदान हुआ। इसके बाद कठुआ (70.53%), जम्मू (66.79%), बांदीपोरा (64.85%), कुपवाड़ा (62.76%) और बारामूला (55.73%) का स्थान रहा। कभी आतंकवादियों और अलगाववादियों का गढ़ रहे सोपोर खंड में सबसे कम 41.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement