For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ में रिकार्ड 322 मिमी बारिश, सुखना के गेट खोले

07:49 AM Jul 10, 2023 IST
चंडीगढ़ में रिकार्ड 322 मिमी बारिश  सुखना के गेट खोले
सुखना लेक के गेट खोलने के बाद बलटाना में सुखना चौ पुल के ऊपर पानी बहते हुए। किनारे पर फंसी पुलिस वैन को निकालते बचावकर्मी। -ट्रिन्यू
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 जुलाई
पिछले 24 घंटे में 322 मिलीमीटर बारिश होने के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया है। शहर के इतिहास में अब तक की यह सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। भारी बारिश के कारण सुखना लेक के दो गेट खोलने पड़े। शास्त्री नगर से बापू धाम जाने वाले मार्ग को बंद करना पड़ा। शहर में कई जगह बिजली भी गुल रही।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर का यातायात भी प्रभावित हुआ है। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। बारिश से तापमान सामान्य से 8 डिग्री गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में यातायात के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें उन्होंने लोगों को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 नजदीक सीटीयू वर्कशॉप, प्रेस लाइट नजदीक सेक्टर-17, ट्रिब्यून चौक आदि इलाकों में न आने की सलाह दी है। डड्डूमाजरा में डंपिंग ग्राउंड की दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया है। इस कारण कुछ घरों में बरसात का पानी भी जमा हो गया है। मौली जागरां गांव में भी नाला उफान पर है।

Advertisement

डेराबस्सी-जीरकपुर में बाढ़ जैसे हालात, कारें-मकान डूबे

गुलमोहर सिटी डेराबस्सी में राहत-बचाव कार्य के लिये उतारी किश्तियां। -ट्रिन्यू

डेराबस्सी-जीरकपुर में लगातार हो रही तेज बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मुख्य मार्गों पर पानी की निकासी का इंतजाम नहीं होने से सड़कों पर सैलाब आ गया और लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। जीरकपुर फ्लाइओवर के नीचे पटियाला मोड़ से लेकर पंचकूला मोड़ तक कई फुट पानी जमा हो गया। डेराबस्सी की एक सोसाइटी गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन में भारी नुकसान हुआ है। यहां बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पानी में डूब गए। सोसाइटी की कारें पानी में डूब गई। डेराबस्सी पंचायत अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया है। जीरकपुर का हाईग्राउंड रोड एरिया पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। देर रात वाधवा नगर में पानी भर गया था जिसे लेकर जीरकपुर एमसी रवनीत सिंह खुद मौके पर पहुंचे और मोटर लगवाकर पानी निकलवाया। जीरकपुर-पटियाला रोड पर मौजूद होटल लार्ड की पार्किंग में जलभराव से 6 कारें डूब गई।

Advertisement

मलोया में तालाब में डूबा व्यक्ति
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : भारी बारिश के चलते मलोया बस स्टैंड के पास तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मिट्ठन के रूप में हुई है जो मलोया में ही एक दुकान पर काम करता था। बताया जाता है कि रविवार को भारी बारिश के बाद जब तालाब भरा हुआ था तो मिट्ठन तालाब में नहाने के लिए चला गया और इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पंचकूला में जनजीवन अस्त-व्यस्त
पंचकूला में जनजीवन बारिश के कारण अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश में जहां मेयर कुलभूषण गोयल व नगर निगम की टीम दिनभर शहर में जलभराव वाले स्थानों पर जाकर मौके पर मौजूद रही। वहीं सेक्टर-19, सेक्टर 12ए, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी में भी पानी से नुकसान हुआ। राजीव कालोनी में मौका देखने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन पहुंचे। डा. राम प्रशाद ने बताया कि इंदिरा कालोनी में पानी के बहाव में नाले के साथ-साथ घरों को नुकसान हुआ।

मनीमाजरा में नहीं लगा कार बाजार
मनीमाजरा (हप्र) : मनीमाजरा के एनएसी में प्रत्येक रविवार को लगने वाला कार बाजार इस बार बारिश की भेंट चढ़ गया जिससे कार डीलरों को 5 लाख के नुकसान का अनुमान है। जहां कार बाजार लगता है, यह सिर्फ उस जमीन का एक दिन का रेंट है। हर रविवार को करीब 60 डीलर कार बाजार में हिस्सा लेते हैं। वहीं, नगर निगम को यहां कार बाजार लगाने के लिए प्रत्येक डीलर 8260 रुपए की पर्ची कटवाता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement