For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश में विभिन्न करों के संग्रह में रिकॉर्ड 20 फीसदी हुई वृद्धि दर्ज

08:46 AM Sep 05, 2023 IST
प्रदेश में विभिन्न करों के संग्रह में रिकॉर्ड 20 फीसदी हुई वृद्धि दर्ज
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 4 सितंबर
हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग ने कर-संग्रह में उल्लेखनीय काम किया है। इस साल के पहले पांच महीनों में राज्य ने टैक्स कलेक्शन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से अगस्त तक हरियाणा में 27 हजार 438 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया है। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार आबकारी एवं कराधान विभाग के आधारभूत ढांचे को मजबूत एवं आधुनिक करने की दिशा में काम कर रही है।
विभाग में कर संग्रह के कार्यों में डिजिटलाइजेशन को अपनाया जा रहा है, जिससे कर राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। विभाग द्वारा राजस्व को अधिकतम करने और लीकेज को कम करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस वित्त वर्ष के प्रथम पांच महीनों (अप्रैल- अगस्त 2023) में 27,438 करोड़ रुपये का कर संग्रहण किया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी अधिक है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में राज्य ने 22 हजार 880 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया था।
विभाग ने इस वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 4 हजार 686 करोड़ रुपये वैट जुटाया। वहीं आईजीएसटी सेटलमेंट, एसजीएसटी कंपनसेशन के साथ एसजीएसटी संग्रहण 17.062 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30.2 प्रतिशत अधिक है। साथ ही, 15.15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4792 करोड़ का आबकारी संग्रह किया गया। राज्य सरकार के इन आंकड़ों से साफ है कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से राजस्व में वृद्धि हो रही है और यह राज्य के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि राज्य ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 33,527.42 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया था। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति व्यक्ति कुल जीएसटी संग्रह में हरियाणा चौथे स्थान पर रहा। सभी राज्यों में कुल संग्रह के मामले में, हरियाणा वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022- 23 में देशभर में छठे स्थान पर बना हुआ है। कुल जनसंख्या में केवल 2 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला हरियाणा देश के कुल जीएसटी संग्रह में 6 प्रतिशत का योगदान देता है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के लिए राजस्व एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है, जिससे विभिन्न सरकारी परियोजनाओं को विकसित करने, नागरिक सेवाएं प्रदान करने और देश-प्रदेश के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक धन उपलब्ध होता है। विभाग का प्रयास है कि राज्य बजट में विभाग के लिए निर्धारित 57,931 करोड़ रुपए के लक्ष्य से अधिक राजस्व एकत्रित किया जाए जिससे प्रदेश में विकासात्मक कार्यों के लिए धन की कोई कमी ना रहे।

Advertisement

आज और कल सोनीपत, जींद, भिवानी के दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 5 सितंबर को सोनीपत और जींद, 6 सितंबर को भिवानी और दादरी जिले के दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा वे राजस्थान में भी दो दिनों के दौरे पर जाएंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम 5 सितंबर को सोनीपत जिले के गांव आंवली, जागसी और कथूरा में ग्रामीणों से रूबरू होंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। वे जींद में गांव करसोला, करेला-झामोला और ईगराह का दौरा करेंगे और भिवानी में रात्रि ठहराव करेंगे। दुष्यंत छह सितंबर को दादरी के काकडौली सरदारा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement