मनोनीत पार्षद का मनोनयन रद्द करने शोकाॅज नोटिस जारी करने की सिफारिश
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर कुलदीप कुमार ने शहर के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखकर मनोनीत पार्षद सतिंदर सिंह सिद्धू का मनोनयन रद्द करने और नेता विपक्ष राणा को शोकॉज नोटिस जारी करने की सिफारिश की है। मेयर का आरोप है कि 23 नवंबर को हुई नगर निगम सदन की बैठक के दौरान सतिंदर सिंह ने कथित तौर पर व्यवधान डाला और प्रोटेस्ट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों के अनुसार मनोनीत पार्षद को केवल सुझाव देने का अधिकार होता है, विरोध करने का नहीं। इसके साथ ही, बैठक के दौरान निगम सेक्रेटरी के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था। मेयर ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मेयर के पत्र के बाद मनोनीत पार्षद सतिंदर सिंह सिद्धू ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह चंडीगढ़ के प्रशासक से बड़े नहीं हैं। सिद्धू ने कहा कि मेयर पत्र में सिफारिश की जगह आदेश दे रहे हैं, जो उनका अधिकार नहीं है। उन्होंने बैठक में हंगामा करने के आरोप को गलत बताया और कहा कि वह हमेशा शहर के हित में आवाज उठाते रहेंगे। सिद्धू ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने निगम सेक्रेटरी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया।
क्या हुआ था हाउस मीटिंग में?
23 नवंबर को नगर निगम हाउस की बैठक में तीखी बहस हुई थी, जिसमें पार्षद सिद्धू और नेता विपक्ष राणा पर आरोप थे कि उन्होंने जानबूझकर हंगामा किया और निगम सेक्रेटरी के साथ दुव्र्यवहार किया। यह आरोप लगाया गया कि इस हंगामे के कारण बैठक की कार्यवाही बाधित हुई।