For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसानों के लिए एक कदम आगे बढ़ने को तैयार : मोदी

08:53 AM May 27, 2024 IST
किसानों के लिए एक कदम आगे बढ़ने को तैयार   मोदी
Advertisement

अदिति टंडन/ ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 26 मई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन अपने खराब प्रदर्शन के कारण चुनाव के बाद टूट जाएगा। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में चुनाव के नतीजे सभी को चौंका देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा उनकी सरकार किसानों के लिए एक कदम आगे बढ़ने को तैयार है।
ट्रिब्यून के साथ एक विशेष साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने एनडीए शासन के 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि करोड़ों वंचित परिवारों को शौचालय से लेकर गैस कनेक्शन तक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास दृष्टिकोण या नेतृत्व पर कोई सहमति नहीं है। दिल्ली में वो कहते हैं, ‘हम साथ-साथ हैं’ और पंजाब में कहते हैं ‘हम आपके हैं कौन’।
पंजाब-हरियाणा की सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए शासन के दस वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत फसलों के मूल्य और मात्रा में वृद्धि हुई है, उनकी सरकार 'किसानों के लिए एक कदम आगे बढ़ने को तैयार है।’
लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को प्रचार करने से रोक रहे किसानों को आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'एमएसपी कहीं नहीं जा रहा है। हम चाहते हैं कि इच्छुक किसान फसल विविधीकरण को अपनाएं और उन्हें आवश्यक मौद्रिक व नीति सुरक्षा कवर दें। फसल विविधीकरण एक ऐसा विचार है जिसका अतीत में अन्य दलों ने भी समर्थन किया है, लेकिन वे राजनीतिक कारणों से इस पर पीछे हट गए हैं।’ पंजाब के चुनाव परिदृश्य पर पीएम ने कहा, ‘आने वाले दिनों में नतीजे और पंजाब के लोगों का मूड सभी को चौंका देगा।’

सोच-विचार कर अकाली दल से हुए अलग

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से अलग होने का निर्णय 'सोच-समझकर' लिया गया था। उन्होंने खुलासा किया कि कई अकाली दल कार्यकर्ताओं ने निजी तौर पर उनसे पार्टी की स्थिति पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, पंजाब की प्रगति के बारे में सोचने वाले बहुत से लोगों ने अकाली दल में सुधार करने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। जब राज्य के लोग नाखुश थे तो हमारी पार्टी के लिए चुप रहना संभव नहीं था... हमने यह फैसला (अकाली दल से अलग होने का) बहुत सोच-विचार के बाद लिया।’

Advertisement

आप सरकार पर वार, कहा- राज्य के लोग चिंतित

प्रधानमंत्री ने पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर 'अर्बन नक्सलियों की विचारधारा को प्रतिबिंबित करने' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग चिंतित हैं कि यह मानसिकता राज्य को फिर से 'गलत रास्ते' पर ले जा सकती है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में सिखों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, 'लोग चिंतित हैं और महसूस करते हैं कि यह केवल भाजपा ही है जो न केवल पंजाब को बचा सकती है, बल्कि इसे शांति, प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर भी मजबूती से ले जा सकती है।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×