मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहीं हो सका पुनर्मतदान, स्थिति तनावपूर्ण

08:28 AM Oct 17, 2024 IST
पटियाला के गांव खुड्डा में बुधवार को पोलिंग बूथ के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण। -निस

संगरूर, 16 अक्तूबर (निस)
पंजाब में मंगलवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान पटियाला जिले के खुड्डा गांव में पोलिंग बूथ पर कब्जे को लेकर हुए विवाद का मामला बुधवार को भी सुलझता नजर नहीं आया। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
ग्रामीण कल की गोलीबारी की घटना के दोषियों पर कार्रवाई किये बिना आज पुनर्मतदान होने देने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ भी की।
उल्लेखनीय है कि राज्य चुनाव आयोग ने पिछले दिनों हुई हिंसा और विवादों के कारण गांव खुड्डा का पंचायत चुनाव रद्द कर दिया था और बुधवार को पुनर्मतदान का कार्यक्रम निर्धारित किया था। इसी के तहत चुनाव अमला भी सुबह गांव पहुंच गया लेकिन दोपहर 12 बजे तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के विरोधी सरपंच उम्मीदवार जोगिंदर सिंह और उनके समर्थक मांग कर रहे हैं कि मंगलवार को बूथ पर कब्जा करने के दौरान सरबजीत सोनी को गोली मारकर घायल करने वाले लोगों को पहले गिरफ्तार किया जाए।
इस बीच, खुड्डा में पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं, जो लोगों को मतदान शुरू करने के लिए मना रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।
खुड्डा गांव में विपक्ष की ओर से कश्मीर सिंह लाडी और जोगिंदर सिंह आम आदमी पार्टी की ओर से सरपंच पद के उम्मीदवार हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच ढाई-ढाई साल की सरपंची को लेकर भी बातचीत चल रही है।

Advertisement

Advertisement