मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरडी धीमान होंगे रेरा के नये अध्यक्ष, अमित सदस्य नियुक्त

08:58 AM Jun 25, 2025 IST

शिमला, 24 जून(हप्र)
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार को हाईकोर्ट की फटकार और 5 लाख रुपये के जुर्माने के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के लिए अध्यक्ष मिल गया। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव व मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत रिटायर आईएएस अधिकारी आरडी धीमान रेरा के नये अध्यक्ष होंगे। सरकार ने एक अन्य रिटायर आईएएस अफसर अमित कश्यप को रेरा का सदस्य बनाया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आर्किटेक्ट विदुर मेहता पहले ही रेरा के सदस्य का कार्यभार संभाल चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 20 जून को रेरा के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति में देरी पर राज्य सरकार पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। अदालत ने सरकार की लचर कार्यप्रणाली पर कड़ी फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि कार्यालय शिफ्ट करने की आड़ में नियुक्ति में विलंब नहीं किया जा रहा। खंडपीठ ने कड़े निर्देश दिए कि अगर 25 जून तक अध्यक्ष और सदस्य के नाम अधिसूचित नहीं किए तो इसके खिलाफ न्यायिक आदेश पारित करेंगे। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब सरकार ने रेरा में नियुक्तियां कर दी हैं।
रेरा के अध्यक्ष पद को लेकर बीते करीब 4 माह से प्रक्रिया जारी है। रेरा के अध्यक्ष का पद बीते दिसंबर माह से खाली है। रेरा के अध्यक्ष व सदस्य पद की दौड़ में शामिल दावेदारों का राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश साक्षात्कार भी ले चुके हैं। बावजूद इसके सरकार रेरा के अध्यक्ष पद पर तैनाती को लेकर अधिसूचना जारी नहीं कर रही थी।

Advertisement

Advertisement