For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

RBI Monetary Policy: आरबीआई की मौद्रिक नीति, 10 बिंदुओं में समझिए क्या है इसमें खास

12:12 PM Dec 06, 2024 IST
rbi monetary policy  आरबीआई की मौद्रिक नीति  10 बिंदुओं में समझिए क्या है इसमें खास
Advertisement

मुंबई, 6 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती महंगाई से किसानों को राहत देने के मकसद से बिना गारंटी के अब दो लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अभी यह सीमा 1.6 लाख रुपये है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए बुधवार को कहा, ‘‘मुद्रास्फीति और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए गारंटी मुक्त कृषि ऋण की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी। बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था। आरबीआई ने कहा कि इस संबंध में परिपत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। क्या हैं मौद्रिक नीति की मुख्य बातें आइए बिंदुओं में समझते हैं।

  1. प्रमुख ब्याज दर (रेपो) 6.5 प्रतिशत पर बरकरार।
  2. आरबीआई ने मौद्रिक नीति रुख को ‘तटस्थ' पर बनाये रखा है।
  3. नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 4.5 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत किया गया। इससे बैंकों में 1.16 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी।
  4. किसानों को अब बिना किसी गारंटी के मिलेगा दो लाख रुपये तक कर्ज
  5. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत किया।
  6. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत किया गया।
  7. एफसीएनआर (बी) जमा पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा बढ़ाई गई। * लघु वित्त बैंकों को यूपीआई के जरिये पूर्व-स्वीकृत कर्ज सुविधा की अनुमति दी गई है।
  8. आरबीआई आम जनता तक सूचना के व्यापक प्रसार के लिए ‘पॉडकास्ट' शुरू करेगा।
  9. आरबीआई वित्तीय क्षेत्र में कृत्रिम मेधा (एआई) के जिम्मेदार, नैतिक इस्तेमाल के लिए एक रूपरेखा तैयार करने को लेकर एक विशेषज्ञ समिति गठित करेगा।
  10. मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अगले साल पांच-सात फरवरी को होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement