For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

RBI Governor संजय मल्होत्रा ​​ने आरबीआई के 26वें गवर्नर का पद संभाला

05:00 AM Dec 12, 2024 IST
rbi governor संजय मल्होत्रा ​​ने आरबीआई के 26वें गवर्नर का पद संभाला
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नये गवर्नर संजय मल्होत्रा। -प्रेट्र​
Advertisement

मुंबई, 11 दिसंबर (एजेंसी)
RBI Governor संजय मल्होत्रा ​​ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। बुधवार सुबह मल्होत्रा का केंद्रीय बैंक के वरिष्ठ कर्मचारियों ने स्वागत किया।
मल्होत्रा के कार्यभार संभालते समय डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे, एम राजेश्वर राव और टी रबी शंकर भी मौजूद रहे। राजस्थान के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मल्होत्रा के पास बिजली, वित्त तथा कराधान जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ सार्वजनिक नीति में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। वह ​​ऐसे समय में केंद्रीय बैंक की कमान संभालने जा रहे हैं जब अर्थव्यवस्था धीमी वृद्धि दर और उच्च मुद्रास्फीति की दोहरी चुनौती का सामना कर रही है।

Advertisement

RBI Governor सतर्क और सजग बना रहेगा आरबीआई

संजय मल्होत्रा ने कहा कि केंद्रीय बैंक नीतिगत मोर्चे पर स्थिरता को बनाये रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक माहौल को देखते हुए हमें सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। मल्होत्रा ने बतौर गवर्नर मीडिया से पहली बातचीत में कहा, ‘हमें इस तथ्य को लेकर सचेत रहना है कि हम नीतिगत स्तर पर निरंतरता और स्थिरता बनाए रखें।’ उन्होंने विभिन्न पक्षों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के महत्व का जिक्र करते हुए कहा, ‘सभी ज्ञान पर हमारा एकाधिकार नहीं है।’

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement