रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की छात्रा स्नेहा ‘मिस नॉर्दर्न’ में थर्ड रनरअप
08:16 AM Dec 07, 2024 IST
मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा मिस नॉर्दर्न थर्ड रनर-अप 2024 स्नेहा को ताज पहनाती श्वेता शारदा। -निस
Advertisement
मोहाली (निस) : रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड एजुकेशन की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा स्नेहा ने मनाली (देवलोक) में आयोजित मिस नॉर्दर्न-2024 में तीसरा स्थान हासिल किया। मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा ने मिस नॉर्दर्न थर्ड रनर-अप 2024 का ताज पहनाया। स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड एजुकेशन की डीन प्रोफेसर इंदरप्रीत कौर ने बताया कि
छात्र शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करके अपनी करियर यात्रा में मानक स्थापित कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा और वाइस चांसलर डॉ. परविंदर सिंह ने स्नेहा की सफलता पर बधाई दी।
Advertisement
Advertisement