रावत ने अमरेंद्र से बिजली दरें कम करने को कहा
चंडीगढ़ (एजेंसी) :
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह से बिजली की दरों में कमी करके लोगों को राहत देने को कहा। बिजली दरों में कमी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की प्रमुख मांगों में से एक है। रावत ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि निजी बिजली कंपनियों के साथ बिजली खरीद दरों पर फिर से बातचीत की जानी चाहिए और कम कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाना चाहिए। वह अमरेंद्र सिंह और सिद्धू गुटों के बीच जारी खींचतान के बीच मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे। रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री सिंह से मोहाली के सिसवां स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक करीब तीन घंटे तक चली। बैठक के बाद रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार को बिजली उपभोक्ताओं को कुछ राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हम सरकार में हैं और बिजली उपभोक्ताओं को कुछ राहत देनी चाहिए।’ रावत ने अमरेंद्र सिंह से पार्टी आलाकमान द्वारा दिए गए 18 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की भी जानकारी ली।