मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटा कच्चा राशन

08:59 AM Sep 17, 2023 IST
बल्लभगढ़ में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को राहत सामग्री बांटते विधायक राजेश नागर और अन्य। -निस

बल्लभगढ़, 16 सितंबर (निस)
फरीदाबाद के लायंस क्लबों ने लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-ए1 के बैनर तले भतोला स्थित सेक्टर-82 डिवाइन आश्रम में शनिवार को ‘प्रोजेक्ट मानवीय सहायता’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों को कच्चा राशन बांटा गया। कार्यक्रम में तिगांव के विधायक राजेश नागर मौजूद रहे। इस मौके पर लायन डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर प्रदीप सिंघल ने कहा कि पिछले दिनों यमुना से सटे एरिया में बाढ़ आने से लोगों को घर छोड़ना पड़ा था। लोग अभी तक उस पीड़ा से उबर नहीं पाए हैं। शनिवार को दिल्ली एनसीआर में कई स्थानों पर कच्चा राशन बांटा जा रहा है। फरीदाबाद में 200 लोगों को राशन बांटा गया है।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार काफी मदद कर रही है। कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। सभी का मकसद जरूरतमंदों और प्रभावितों की मदद करना ही है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता, सेकेंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ओमकार सिंह रेनू, चीफ कोऑर्डिनेटर सीएल जैन, सीएसटी कॉऑर्डिनेटर संदीप कुमार, तेजपाल सिंह खिल्लन, राजेश गुप्ता, अतुल अग्रवाल, रवि मनचंदा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट पीआरओ, सुरेन्द्र बिधूड़ी, शिशु अवाना, उत्कर्ष गर्ग मौजूद रहे।
इस मौके पर तेजपाल सिंह खिल्लन ने कहा कि कार्यक्रम में लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर, लायंस क्लब पलवल, लायंस क्लब फरीदाबाद सिटी, लायंस क्लब फरीदाबाद डिवाइन, लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्य, लायंस क्लब फरीदाबाद लेक सिटी, लायंस क्लब फरीदाबाद मैत्री, लायंस क्लब फरीदाबाद मेरी गोल्ड, लायंस क्लब सोहना टाउन, लायंस क्लब गुरुग्राम सिटी, लायंस क्लब फरीदाबाद एवर शाइन, लायंस क्लब फरीदाबाद ट्यूलिप, लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल, लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर यूथ, लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सदस्यों ने भागीदारी की।

Advertisement

Advertisement