For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिफाइनरी में आग से करोड़ों का कच्चा माल जला

07:05 AM Dec 15, 2024 IST
रिफाइनरी में आग से करोड़ों का कच्चा माल जला
Advertisement

लुधियाना (निस) : जगरांव स्थित पंजाब की जानी-मानी ओपी रिफाइनरी में आज रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग जाने से करोड़ों रुपए मूल्य का तेल जलकर स्वाह हो जाने का समाचार है। जगरांव के अतिरिक्त लुधियाना से गये नगर निगम के अग्निशमन दस्तों ने की घंटों के कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया । आग सबसे पहले रिफाइनरी में पड़ी पराली को लगी लेकिन कुछ ही क्षणों में आग की लपटों नें रिफाइनरी के अधिकांश क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग का गहन काले धुएं लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थीं। जानकारी के अनुसार आग से करोड़ों रुपए का कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। बिल्डिंग में भी कई स्थानों पर भयंकर आग की तपिश से दरारें आ गई हैं । कारखाने में रिफाइंड आयल बनाया जाता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement