For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रवनीत ने दिल्ली में होने वाले मेगा फूड इवेंट के लिये दिया न्योता

07:31 AM Jul 16, 2024 IST
रवनीत ने दिल्ली में होने वाले मेगा फूड इवेंट के लिये दिया न्योता
Advertisement

लुधियाना, 15‌ जुलाई (निस)
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय सितंबर के महीने में नई दिल्ली में एक मेगा फूड इवेंट आयोजित करेगा। लुधियाना में एक क्षेत्रीय कार्यक्रम में खाद्य प्रसंस्करण एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने यह जानकारी दी। उन्होंने पंजाब के लोगों को आमंत्रित करते हुए आग्रह किया कि वे आगे आएं और वर्ल्ड फूड इंडिया में भाग लें। यह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो 19-22 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वर्ल्ड फूड इंडिया का तीसरा संस्करण वैश्विक खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र से निर्माताओं, उत्पादकों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और संगठनों की एक अनूठी सभा होगी। क्षेत्रीय बैठक में उद्योग जगत की बड़ी भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रवनीत ने कहा कि उनके सुझावों को मंत्रालय के संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि पंजाब के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उनका काम जारी रहेगा।
आरएस सचदेवा ने राज्य मंत्री से पंजाब के मालवा, दोआबा और माझा जैसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और कोल्ड स्टोरेज की समस्याओं पर गौर करने की अपील की। ​​उद्योग प्रतिनिधि उपकार सिंह आहूजा ने मुख्य अतिथि से भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सूक्ष्म उद्योगों को जोड़ने में मदद करने का अनुरोध किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×