For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रवनीत बिट्टू को आधी रात मिला 1.83 करोड़ के किराए का नोटिस, पूर्वजों की जमीन रखी गिरवी

08:06 AM May 11, 2024 IST
रवनीत बिट्टू को आधी रात मिला 1 83 करोड़ के किराए का नोटिस  पूर्वजों की जमीन रखी गिरवी
Advertisement

नितिन जैन/ट्रिन्यू
लुधियाना, 10 मई
नामांकन दाखिल करने से कुछ घंटे पहले नगर निगम ने लुधियाना से मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को बृहस्पतिवार रात को सरकारी आवास खाली करने और 1.83 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने का नोटिस जारी कर दिया। बिट्टू यहां वर्ष 2016 से रह रहे हैं। निगम का बकाया चुकाने के लिए सांसद को अपने पूर्वजों की जमीन को गिरवी रखना पड़ा। नामांकन दाखिल करने से पहले एनडीसी जरूरी होती है। एमसी नोटिस में सांसद को डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर के जरिए बकाया राशि तुरंत चुकाने और सरकारी निर्देशों के अनुसार सरकारी घर खाली करने को कहा गया था।
नोटिस में बताया गया कि एमसी कमिश्नर की मंजूरी के बाद यह कार्रवाई की गई है। बकाया चुकाने के बाद एमसी ने उन्हें एनडीसी जारी किया, जिसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। बिट्टू ने इसे मुख्य विपक्षी कांग्रेस के साथ मिलकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उन्हें प्रवेश करने से रोकने के लिए उनके विरोधियों के नापाक मंसूबों की बू आती है। बिट्टू ने सवाल किया कि नामांकन दाखिल करने से कुछ घंटे पहले आधी रात को नोटिस जारी करने का मकसद क्या है?
पहले ऐसा कोई नोटिस या किराया क्यों नहीं मांगा गया, जबकि बिजली और पानी का शुल्क नियमित रूप से भुगतान किया जाता था?
क्या यह जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को घर से बाहर निकालने की कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतों की कोशिश है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement