रविंद्र रावल बने पंचकूला जिला कन्वीनर
पंचकूला, 29 जनवरी (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पंचकूला नगर परिषद के पूर्व प्रधान रविंद्र रावल को नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए पंचकूला जिला कन्वीनर नियुक्त किया है। रावल को नॉर्थ जोन कोआर्डिनेशन कमेटी में भी शामिल किया गया है। हरियाणा प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया ने यह नियुक्ति आदेश जारी
किए हैं। रावल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद वरुण चौधरी का आभार व्यक्त किया है। रावल ने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसे वे ईमानदारी, लगन और मेहनत से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी को-कन्वीर्स के साथ मिलकर पंचकूला जिले में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे। रविंद्र रावल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उनके साथ पंचकूला जिला में शशि शर्मा और पवन जैन को को-कन्वीनर और फोमलाल गुर्जर को सदस्य बनाया है। नॉर्थ जोन कोआर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस हाईकमान ने रविंद्र रावल, उपेंद्र कौर वालिया, मुकेश सिरसवाल, गौतम प्रसाद, अजायब सिंह, नवदीप शर्मा, चंचल शर्मा, कुलदीप गुप्ता, कमलेश शर्मा और ऊषा रानी को शामिल किया है।