मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंद्री के गांधीनगर में रविदास जयंती की धूम

07:13 AM Feb 13, 2025 IST
इंद्री के गांव गांधी नगर में ग्रामीण भाजपा नेता प्रदीप चौधरी को सिरोपा व गुरु रविदास का चित्र भेंट करके सम्मानित करते आयोजक। -निस

इंद्री, 12 फरवरी (निस)
उपमंडल के गांव गांधी नगर में गुरु रविदास जयंती धूमधाम व श्रद्धा से मनाई गई। विभिन्न सियासी दलों और सामाजिक सैकड़ों नेताओं ने पहुंच कर गुरु रविदास मंदिर में शीश नवाया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विशाल भंडारा भी आयोजित किया, जिसमें गांव के युवाओं ने सेवा कार्य किया। गांव के सरपंच प्रदीप चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार, गुरु रविदास एजूकेशन कमेटी के प्रधान राज कुमार, ग्रामीण बलजीत सिंह, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप मेहरा, बलजीत चौहान, राहुल वीरवाल सहित अनेक ग्रामीणों ने आए अतिथियों का अभिनंदन किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सुमित मंढ़ाण, डॉ. अनिल, सुभाष मलिक, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान मलकीत सिंह, मा. कर्मबीर, अनिल नागल, धनपत दास, शालू किन्नर, सूरज बिड़लान, जोनी, धर्मवीर सहित अनेक नेता गांव में पहुंचे। प्रदीप चौधरी व आयोजक मंडल के सदस्यों ने कहा कि गुरु रविदास ने समानता, बंधुता, सामाजिक एकता व संकीर्णताओं से मुक्ति का संदेश दिया।

Advertisement

Advertisement