For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रवि ठाकुर ने भाजपा की मंडी में अपना ईमान बेच दिया : सुक्खू

08:19 AM May 25, 2024 IST
रवि ठाकुर ने भाजपा की मंडी में अपना ईमान बेच दिया   सुक्खू
Advertisement

शिमला, 24 मई (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज लाहौल-स्पिति जिले के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा राणा और लोकसभा क्षेत्र मंडी से पार्टी के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उदयपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने उपचुनाव का बोझ लाहौल-स्पिति की जनता पर थोंपा है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया और भाजपा की राजनीतिक मंडी में अपना ईमान बेच दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सम्मान से ज्यादा भाजपा की अटैची में रखे सामान के बोझ के नीचे वे दब गए। उन्होंने कहा कि जब कुछ साथी कांग्रेसी विधायक उनसे राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने का कारण पूछने गए तो रवि ठाकुर ने उन कांग्रेसी विधायकों को भी भाजपा में शामिल होने के लिए उकसाया और कहा कि भाजपा 15-15 करोड़ रूपये दे रही है, ले लो। सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर की हर मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया। आजादी के बाद पहला हिमाचल दिवस उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद स्पिति घाटी में मनाया गया और स्पिति की महिलाओं को 1500 रूपये प्रति माह देने की योजना भी यहीं से शुरू की गई। एक मई 2023 से स्पिति घाटी की सभी महिलाओं को 1500 रूपये पेंशन मिलना शुरू हो गई तथा 1 फरवरी से पूरे जिले की महिलाओं को इस योजना के दायरे में लाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लाहौल स्पिति से एक ईमानदार उम्मीदवार के रूप में अनुराधा राणा को टिकट दिया है और क्षेत्र के मतदाता उन्हें सफल बनायें। सीएम सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर महिलाओं की 1500 रूपये पेंशन को रूकवाने के लिए बार-बार चुनाव आयोग के पास जा रहे हैं, जबकि भाजपा ने 15 लाख रूपये देने का जुमला छोड़ा था। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार में पांच वर्ष में मात्र 20 हजार लोगों को सरकारी रोजगार मिला जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक वर्ष में ही 22000 सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement