मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रावी उफान पर, गुरदासपुर के 7 गांवों का संपर्क कटा

07:08 AM Jul 20, 2023 IST
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पंजाब के कई हिस्सों में अब भी बाढ़ जैसे हालात हैं। पटियाला में छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आनंद नगर और त्रिपुरी में गुरबख्श कालोनी सहित कई इलाकों में नालियां जाम होने से इलाके जलमग्न हो गए हैं। मांड क्षेत्र में बाढ़ का पानी 30 गांवों की 22,000 एकड़ से अधिक भूमि में घुस गया, जिससे धान, मक्का और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उधर, लगातार बारिश के कारण रावी नदी उफान पर है। गुरदासपुर में रावी के आसपास स्थित सात गांव जलमग्न हो गए हैं। इनका संपर्क कट गया है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की बचाव टीमों को मक्कोरन पट्टन में तैनात किया गया है। उधर, घग्गर नदी के बढ़े जल स्तर के कारण कई जगह सड़कें कट गयीं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
गांवोंगुरदासपुरसंपर्क
Advertisement