500 परिवारों को वितरित किया राशन
राजपुरा, 5 जनवरी (निस)
भाई लालो वेलफेयर सोसायटी का 88वां राशन वितरण समारोह गुरुद्वारा श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी में आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आल स्कूल पेरैंटस ऐसोसिएशन के प्रधान व आप के ज्वाइंट सेक्रेटरी गुरप्रीत सिंह धमौली ने माता जतिंदर कौर के साथ शिरकत की।
इस मौके पर सोसायटी के प्रधान मनमोहन सिंह गुरप्रीत सिंह धमोली, सोहन सिंह, कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह, भजन सिंह, हरमिंदर सिंह, अवतार सिंह, गुरिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह बंटी खानपुर, बिक्रम सिंह, रणजीत सिंह आर्किटेक्ट ढकानसू, सुखजिंदर सिंह सुखी दलित नेता, रविंदर पाल सिंह बिंद्रा किसान नेता उपस्थित रहे। उधर, शिवसेना राष्ट्रीय की ओर से खानपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुरंजीलाल शर्मा की अध्यक्षता में जरूरतमंद 150 परिवारों को गर्म कंबल बांटे।
इसमें मुख्य मेहमान नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान प्रवीण छाबड़ा ने शिरकत की। इस मौके पर राजगुरु पंचायत के मुखी दिनेश ठेकेदार, ब्राह्मण समाज के चैयरमैन मदन लाल शर्मा, भाजपा नेता नरेंद्र वर्मा, सब्जी मंडी के पूर्व प्रधान जगदीश चावला, अशोक अरोड़ा, चरणजीत कपूर, जगं बहादुर, गुरदास सचदेवा, कमल वर्मा, गिरीश वधवा, राहुल प्रधान, कुमार शर्मा, राजकुमार, बिट्टू कुमार, विजय तनेजा, मोनु, जगदीश शर्मा, अनिल कुमार, गजेंद्र सिंह, करनैल सिंह, प्रताप सिंह, मंगत सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा मानव सेवा मिशन ने 300 परिवारों को राशन वितरण किया।
दिल्ली से आये समाज सेवी संजीव आर्य व प्रिंसिपल अंजली आर्य ने राशन का वितरण किया। इस मौके पर प्रधान हंस, कवंल नागपाल, भारती, जगदीश शर्मा, ओपी गोगिया, सतपाल मल्होत्रा, विशाल, प्रभदियाल चोपड़ा मौजूद रहे।