राशन डिपो होल्डरों ने विधायक सतपाल जांबा को सौंपा मांग पत्र
कैथल, 3 फरवरी (हप्र)
पूंडरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डिपो राशन होल्डरों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजबीर सौंगल ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ठोरी राणा ने विशेष रूप से भाग लिया। डिपो होल्डरों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया और उन्हें हल करवाने के लिए हलका विधायक सतपाल जांबा को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें मांग की गई कि डिपो होल्डरों का कमीशन हर महीने की 10 तारीख से पहले दिया जाए। दस तारीख तक सभी राशन डिपो पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गांवों के अंदर सभी राशन डिपो पर समान उपभोक्ता संख्या निर्धारित की जाए। सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी डिपो होल्डरों पर न डालकर संबंधित विभागों द्वारा की जाए। जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक सतपाल जांबा ने तुरंत ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक नीरज कुमार और रमेश कुमार को निर्देश दिए कि वे डिपो होल्डरों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। शेष मांगों पर विधायक ने कहा कि वह डिपो होल्डरों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और सभी डिपो धारकों पर उपभोक्ताओं का समान वितरण सुनिश्चित करवाने के लिए कदम उठाएंगे। बैठक में रमेश फतेहपुर, जयमल चूहड़माजरा, बलवान जडोला, करण सिंह, कारणदीप कौल, शक्ति सिंह फरल, रविंद्र फरल व यशपाल मौजूद रहे।