रतिया पुलिस ने एक युवक से 8500 प्रेगाबलीन कैप्सूल बरामद किये
रतिया, 22 जनवरी (निस)
शहर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार शाम को शहर के नये बस स्टैंड के पीछे पालिका बाजार के पास एक युवक को प्रेगाबलीन साल्ट के करीब 8500 सिग्नोर कैप्सूलों सहित काबू किया है।
भारी मात्रा में दवाइयों की खेप मिलने के पश्चात पुलिस ने मौके पर ही जिला ड्रग अधिकारी धीरज कुमार को रतिया बुलाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम को उपरोक्त दवाइयां उस समय मिलीं, जब शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस दल ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख बाजारों में विशेष अभियान चलाया हुआ था।
इस दौरान ही एक युवक बाजार के समीप सुनसान जगह में एक गट्टा लेकर खड़ा था। पुलिस को युवक पर संदेह हो गया और उसे काबू कर लिया। काबू किए गए युवक की पहचान सन्नी कुमार निवासी रतिया के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने जब गट्टे की तलाशी ली तो उसमें करीब 8500 कैप्सूल पाए गए। पुलिस की सूचना पर देर रात्रि को जिला ड्रग अधिकारी धीरज कुमार अपनी टीम के साथ रतिया पहुंचे।
बरामद किए गए उपरोक्त कैप्सूल हालांकि एनडीपीएस एक्ट में नहीं आते, लेकिन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नशेड़ी लोग इसका नशे के रूप में भी प्रयोग करते हैं। इसलिए ड्रग विभाग ने पहले ही हिदायतें दी हैं कि कोई भी मेडिकल स्टोर मालिक डाक्टर की पर्ची के बिना इस तरह की दवाई न दे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ही संबंधित कैप्सूल के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है। इसके पश्चात जहां से ही उपरोक्त कैप्सूल आए हैं, वहां पर ड्रग विभाग अपनी कार्रवाई करेगा।