मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्री खंड महादेव यात्रा में खाने, ठहरने के रेट तय

07:13 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement

रामपुर बुशहर, 11 जुलाई (निस)
इस वर्ष अाधिकारिक रूप से 14 से 27 जुलाई तक चलने वाली देश व दुनिया की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार ‘श्रीखंड महादेव यात्रा’ ट्रैक में अलग-अलग स्थानों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने वालों के लिए श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट व उपमंडल प्रशासन निरमंड ने खाने व रहने के दाम निर्धारित कर दिए हैं। ट्रस्ट व प्रशासन की ओर से जारी इस निर्धारित मूल्य सूची के अनुसार यात्रा के अंतिम पड़ाव पार्वती बाग में खाना 265 रुपए में व बिस्तर 290 रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि यहां एक परांठा 64 रुपए में, एक मैगी 65 रुपए में व चाय का कप 43 रुपए में उपलब्ध होगा। अलग-अलग कैंपों के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत यात्रा के बेस कैंप सिंह गाड में खाना 95 रुपए, मैगी 32 रुपए, चाय 13 रुपए परांठा 32 रुपए, बिस्तर 106 रुपए में मिलेगा। यात्रा के प्रथम पड़ाव बराटीनाला में खाना 110 रुपए, मैगी 37 रुपए, चाय 16 रुपए, परांठा 37 रुपए, बिस्तर 130 रुपए में मिलेगा। दूसरे पड़ाव थाचडू में खाना 175 रुपए, मैगी 48 रुपए, चाय 24 रुपए, एक परांठा 48 रुपए, बिस्तर 190 रुपए में मिलेगा। तीसरे पड़ाव काली घाटी (कुंशा ) में खाना 200 रुपए, मैगी 54 रुपए, चाय 30 रुपए, एक परांठा 54 रुपए व बिस्तर 225 रुपए में मिलेगा। यात्रा के चौथे पड़ाव भीम डवारी में खाना 235 रुपए, मैगी 60 रुपए, चाय 38 रुपए, परांठा 60 रुपए, बिस्तर 255 रुपए में मिलेगा। इसी तरह यात्रा के आखरी पड़ाव पार्वती बाग में खाना 265 रुपए, मैगी 65 रुपए, चाय 43 रुपए, परांठा 64 रुपए व बिस्तर 290 रुपए में उपलब्ध होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement