For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राष्ट्रपति भवन का ‘दरबार हॉल’ अब ‘गणतंत्र मंडप’

07:17 AM Jul 26, 2024 IST
राष्ट्रपति भवन का ‘दरबार हॉल’ अब ‘गणतंत्र मंडप’
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (एजेंसी)
राष्ट्रपति भवन के प्रतिष्ठित ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ के नाम बृहस्पतिवार को बदलकर क्रमश: ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’ कर दिए गए। पिछले साल राष्ट्रपति भवन परिसर में प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन के मध्य गुंबद के नीचे स्थित ‘दरबार हॉल’ राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण समारोहों और कार्यक्रम के आयोजन का स्थान है। एक अिधकृत बयान में कहा गया, ‘दरबार’ शब्द भारतीय शासकों और ब्रिटिश अदालतों तथा सभाओं को संदर्भित करता है। भारत के गणतंत्र बनने के बाद दरबार की प्रासंगिकता खत्म हो गयी है। ‘गणतंत्र’ की अवधारणा प्राचीन काल से भारतीय समाज में गहराई से निहित है।
बयान के अनुसार, ‘अशोक’ शब्द का अर्थ किसी ऐसे व्यक्ति से है जो ‘सभी कष्टों से मुक्त’ या ‘किसी भी दुख से रहित’ है तथा इसके अलावा, ‘अशोक’ का तात्पर्य एकता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के प्रतीक सम्राट अशोक से है। ‘मंडप’ भाषा में एकरूपता लाता है और ‘अशोक’ शब्द से जुड़े प्रमुख मूल्यों को बरकरार रखते हुए अंग्रेजीकरण की संस्कृति के निशान को मिटाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×