For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mysaa : एक्शन, इमोशन और रश्मिका.... 'मैसा' लाएगी धमाकेदार एंटरटेनमेंट, फैंस को बेसब्री से इंतजार

11:10 PM Jun 27, 2025 IST
mysaa   एक्शन  इमोशन और रश्मिका      मैसा  लाएगी धमाकेदार एंटरटेनमेंट  फैंस को बेसब्री से इंतजार
Advertisement

नई दिल्ली, 27 जून (भाषा)

Advertisement

Mysaa : अभिनेत्री रश्मिका मंदाना रविंद्र पुल्ले की आगामी फिल्म 'मैसा' में दिखाई देंगी। रश्मिका (29) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर यह खबर साझा की।

अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मैं हमेशा आपके सामने कुछ नया, कुछ अलग, कुछ रोमांचक करने की कोशिश करती हूं और यह उनमें से एक है। एक ऐसा किरदार, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया... एक ऐसी दुनिया, जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा और मेरा एक ऐसा रूप, जिससे मैं अब तक नहीं मिली थी।

Advertisement

उन्होंने लिखा," ये बहुत ही भयानक है... बहुत दमदार है... और बिलकुल असली है। मैं थोड़ी घबराई हुई हूं, लेकिन काफी उत्साहित भी हूं। मैं सच में इंतजार नहीं कर सकती कि आप सब देखें कि हम क्या बना रहे हैं। और ये तो बस शुरुआत है।" 'मैसा' फिल्म का निर्माण अनफॉर्मूला फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement