For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रैपिडो बना पहला लाइसेंसी बाइक-टैक्सी एवं ऑटो एग्रीगेटर

07:00 AM Jan 30, 2024 IST
रैपिडो बना पहला लाइसेंसी बाइक टैक्सी एवं ऑटो एग्रीगेटर
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 जनवरी (हप्र)
परिहवन क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाते हुए रैपिडो एप को चंडीगढ़ प्राधिकरण द्वारा बाइक टैक्सी एवं ऑटो रिक्शॉ के लिए चंडीगढ़ के पहले लाइसेंसी एग्रीगेटर का दर्जा दिया गया है। यह फैसला शहर के परिवहन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा व ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करते हुए शहर में रोजग़ार के अवसर भी उत्पन्न करेगा।
वर्तमान में रैपिडो के 30,000 बाइक टैक्सियां और ऑटो कैप्टन हैं, जो रोजाना बड़ी संख्या में राइड्स पूरी करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर हर महीने रजिस्टर करने वाले नए कैप्टंस की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो नौकरियों के अवसरों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। इन्हीं रुझानों के मद्देनजर रैपिडो ने अगले छह महीनों में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर रैपिडो के सहसंस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि रैपिडो को समाज की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। रोजाना देश भर में बाइक और ऑटो पर तकरीबन 1.5 मिलियन राइड्स उपलब्ध कराता है। हम आधुनिक परिवहन सुविधाओं में अग्रणी चंडीगढ़ प्रशासन की सराहना करते हैं।
चंडीगढ़ में बाइक टैक्सी एवं ऑटोज के लिए एक्सक्लूजिव लाइसेंसी के रूप में हमें गर्व है कि हमें शहर में नौकरियों के अवसर उत्पन्न करने का मौका मिला है। हमारा यह कदम किफ़ायती परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए शहर में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement