मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेप पीड़िता के साथी की अस्पताल में मौत

12:07 PM Aug 22, 2021 IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एक युवती और उसके साथी ने बीते सोमवार सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। इसमें 65 फीसदी झुलसे 27 वर्षीय युवक की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि 85 फीसदी झुलसी युवती का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली है और बसपा के सांसद अतुल राय ने 2019 में उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। राय इस मामले में 2 साल से न्यायिक हिरासत में जेल में है। आत्महत्या की कोशिश करने से पहले युवती ने सहयोगी के साथ फेसबुक पर एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पहचान बतायी और आरोप लगाया कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग अतुल राय का साथ दे रहे हैं। फेसबुक लाइव वीडियो में युवती ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की स्थानीय अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट और समन जारी किया है। युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मार्च में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर दुष्कर्म मामले की सुनवाई प्रयागराज से दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था। बाद में अगस्त में, वाराणसी की एक अदालत ने आरोपी सांसद के भाई द्वारा दर्ज कराई गयी फर्जीवाड़े की शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।

Advertisement

नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने कहा था कि इस घटना के पीछे की सटीक वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है। लेकिन ऐसा संदेह है कि युवती ने आरोपी पक्ष द्वारा फर्जीवाड़े के मामले में फंसाए जाने के डर से आत्महत्या की कोशिश की।

Advertisement
Tags :
अस्पतालपीड़िता