शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, छोड़ने पर महिला ने खाया जहर
हिसार, 16 अगस्त (हप्र)
शादी का झांसा देकर छह माह तक दुष्कर्म और मारपीट करने के बाद छोड़कर फरार हो जाने से आहत एक विवाहिता ने नशे की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अस्पताल में उपचाराधीन 23 वर्षीय पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुजरात के एक युवक, उसकी मां व बहन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में पुलिस ने 23 वर्षीय युवती की शिकायत पर गुजरात के अहमदाबाद निवासी अरविंद पटेल, उसकी मां फुटैया देवी व बहन सीतू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले राजस्थान के एक युवक के साथ हुई थी और बाद में वह अपने पति के साथ हांसी में किराए के मकान में रहने लगी। हांसी में करीब दो साल पूर्व उसकी मुलाकात अरविंद पटेल से हुई और उसने प्यार का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद करीब सात माह पहले वह उसको हिसार में ले आया और एक किराए के मकान में अपनी मां व बहन के साथ उसे अपनी पत्नी बताकर रखा। इस दौरान वह उससे दुष्कर्म करता रहा और विरोध करने पर अपनी मां व बहन के साथ मिलकर मारपीट करता था। बीते 15 दिन पहले अरविंद उसे छोड़कर अहमदाबाद चला गया।
विवाहिता के परिजनों ने घर आकर ससुरालियों पर किया हमला
जींद (हप्र) : रूपगढ़ गांव में एक महिला के परिजनों ने आकर ससुरालजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर कमरे का गेट तोड़कर भाग गए। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले के अनुसार रूपगढ़ गांव के 60 वर्षीय रामरतन ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बड़ा लड़का राजकुमार की शादी करीब 3 साल पहले करोड़ा गांव की सोनिया के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सोनिया उन पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत करती रहती है। फिर पंचायती तौर पर मामले सुलझ गए। विगत रात को वह, उसका बेटा राजकुमार, उसका भतीजा सूरजमल और उसकी पत्नी वेदो घर पर बैठे हुए थे। रात करीब 12 बजे उनके घर के आगे एक कार आकर रूकी, जिसमें से राजकुमार की ससुराल करोड़ा के पवन कुमार, बाता गांव के संजीव, चंदाना गांव के अमित, राहुल और पवन की पत्नी रानी उतरे। वह अपने हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए थे।