For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ रेप का केस दर्ज

07:25 AM Mar 09, 2025 IST
रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ रेप का केस दर्ज
Advertisement

फतेहाबाद, 8 मार्च (हप्र)
एक विवाहित महिला की शिकायत रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष केवल कृष्ण मेहता, मांगा व कुलवंत पर रेप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने इसकी शिकायत सिरसा के सिविल लाइन थाने में दी थी। सिरसा पुलिस ने जीरो एफ आई आर दर्ज करके फतेहाबाद सदर थाना में भेज दी। सदर पुलिस ने उपरोक्त तीनों के खिलाफ रेप, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि 21 अक्तूबर को जब उसके पति व बच्चे घर पर नहीं थे, तो उपरोक्त तीनों उसके घर आए तथा उसे जबरन गाड़ी में बैठकर जिला फतेहाबाद के ही दूसरे गांव में ले गए। जहां पर उसके साथ कुलवंत ने गलत काम किया तथा मांगा ने वीडियो बनाया। उस समय केवल कृष्ण मेहता दरवाजे पर खड़ा रहा तथा उसे किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने व उसके पति व बच्चों को मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि किसी तरह उसने तीन महीने बाद अपने पति को फोन किया तो कुलवंत उसे 7 फरवरी, 2025 को पुलिस चौकी महमड़ा में छोड़ गया।
पीड़िता ने उसके साथ मारपीट के आरोप के अलावा एक वीआईपी नंबर की गाड़ी का भी जिक्र किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement