रेप केस : विधायक बैंस के भाई को भेजा रिमांड पर
01:02 PM Jul 04, 2022 IST
लुधियाना (निस) :
Advertisement
लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान एवं पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के छोटे भाई और रेप मामले में सह-आरोपी कर्मजीत सिंह बैंस को एक स्थानीय अदालत ने रविवार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने पूछताछ करने, मोबाइल फोन बरामद करने, सिमरजीत सिंह और फरार अन्य पांच सह-आरोपियों के छिपने के अड्डों की जानकारी हासिल करने और अदालत द्वारा उनको भगौड़ा घोषित करने और हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत की याचिका रद्द कर देने के बाद किसने संरक्षण दिया, को आधार बनाकर पांच दिन का रिमांड मांगा था लेकिन दो दिन का ही रिमांड मिला।
Advertisement
Advertisement