Rape Case : बलात्कारी पिता को 20 साल की सजा
फरीदाबाद, 11 दिसंबर (हप्र)
अपनी ही बेटी से रेप (rape) करने के दोषी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 55 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। दोषी व्यक्ति मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है, वह फरीदाबाद में रहता था। साल 2021 में 22 जुलाई को बेटी ने अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। एडिशनल सेशन जज हेमराज मित्तल की कोर्ट ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले दोषी को 20 साल कारावास व 55 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
लीगल सेल के एडवोकेट ने बताया कि 42 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी घरों में खाना बनाने काम करती है। एक दिन पत्नी घरेलू विवाद से नाराज होकर मायके चली गई। इस दौरान कलयुगी पिता ने छोटे बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेज दिया और बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पत्नी जब घर लौटी तो बेटी ने पूरी घटना बताई। मंगलवार को केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दुष्कर्मी पिता को 20 साल की सजा सुनाई और 55 हजार रुपए जुर्माना लगाया।