राव सुखबिंद्र सिंह ने मंडी व्यापारियों से किया डोर-टू-डोर संपर्क
नारनौल, 3 अप्रैल (निस)
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के पुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता राव सुखबिंद्र सिंह ने स्थानीय शहर में अपने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान के चौथे दिन स्थानीय अनाज मंडी और काठ मंडी के व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों पर जाकर संपर्क किया। राव ने अपने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए आज अनाजमंडी और काठ मंडी के सभी दुकानदारों और रेहड़ी खोखे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की। इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया| राव ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं, ताकि उनके समाधान का रोडमैप तैयार किया जा सके। उन्हें अनाज मंडी के व्यापारियों ने बताया नयी अनाज मंडी बन जाने के कारण अब इस मंडी को डिनोटिफाई कर दिया गया है, जिससे यहाँ फसल खरीद का काम बंद हो जाएगा और आढ़ती बेरोजगार हो जायेंगे। व्यापारियों की सरकार से मांग है कि मंडी को खरीद केंद्र बनाए रखा जाए। राव ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि आढ़तियों की यह मांग जायज है। डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में राव के साथ ऋषिदेव शास्त्री, होशियार सिंह गोदारा, कैप्टन अभिजीत यादव, सुरेन्द्र सिहमा, डॉ दलीप सैनी, हेमंत शर्मा, रविन्द्र यादव, वेदप्रकाश, हनुमान सैनी, रामकिशन सैनी एवं राजेश यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग थे|